बिरसानगर, परसुडीह में शराब समेत तीन गिरफ्तार
जमशेदपुर. बिरसानगर और परसुडीह में पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. बिरसानगर पुलिस ने शुक्रवार की रात नूतनडीह में छापामारी हुरलुंग के हरेन महतो तथा टुइलाडुंगरी के विजय दास को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 60 लीटर शराब जब्त की है. दोनों को थाना ले जाकर पुलिस पूछताछ […]
जमशेदपुर. बिरसानगर और परसुडीह में पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. बिरसानगर पुलिस ने शुक्रवार की रात नूतनडीह में छापामारी हुरलुंग के हरेन महतो तथा टुइलाडुंगरी के विजय दास को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 60 लीटर शराब जब्त की है. दोनों को थाना ले जाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं परसुडीह पुलिस ने गोलपहाड़ी में अवैध शराब बेचने के आरोप में संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. संदीप के पास से पुलिस ने 120 लीटर शराब जब्त की है.