परचा लेने के बाद भी कई ने नहीं किया नामांकन
जमशेदपुर. विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र लेने के बाद भी कई प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं किया. हलुदबनी निवासी बल्लभ प्रसाद कालिंदी ने अंतिम दिन शुक्रवार को झापीपा प्रत्याशी के तौर पर जुगसलाई विधानसभा से परचा लिया, लेकिन उन्होंने नामांकन नहीं किया. इसी तरह पोटका से मेनका सरदार के पति विभीषण सिंह भूमिज और जमशेदपुर पश्चिम […]
जमशेदपुर. विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र लेने के बाद भी कई प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं किया. हलुदबनी निवासी बल्लभ प्रसाद कालिंदी ने अंतिम दिन शुक्रवार को झापीपा प्रत्याशी के तौर पर जुगसलाई विधानसभा से परचा लिया, लेकिन उन्होंने नामांकन नहीं किया. इसी तरह पोटका से मेनका सरदार के पति विभीषण सिंह भूमिज और जमशेदपुर पश्चिम से प्रवीण प्रसाद ने परचा लिया, लेकिन नामांकन नहीं किया.