कई विधान सभा मंे लगेंगे डबल बैलेट यूनिट
जमशेदपुर. विधानसभा वार जिस संख्या में नामांकन हुए हैं उससे कई विधानसभा के बूथों में दो-दो बैलेट यूनिट लगाने पड़ेंगे. हालांकि अभी स्क्रूटनी एवं नाम वापसी बाकी है, लेकिन नामांकन की संख्या के आधार पर दो बैलेट यूनिट लगने की बात कही जा रही है. एक बीयू में 16 प्रत्याशियों के नाम और सबसे अंत […]
जमशेदपुर. विधानसभा वार जिस संख्या में नामांकन हुए हैं उससे कई विधानसभा के बूथों में दो-दो बैलेट यूनिट लगाने पड़ेंगे. हालांकि अभी स्क्रूटनी एवं नाम वापसी बाकी है, लेकिन नामांकन की संख्या के आधार पर दो बैलेट यूनिट लगने की बात कही जा रही है. एक बीयू में 16 प्रत्याशियों के नाम और सबसे अंत में नोटा रहेगा. पोटका में 16, जुगसलाई में 17, जमशेदपुर पूर्वी मंे 18, जमशेदपुर पश्चिम में 20, घाटशिला मंे 21 और बहरागोड़ा में 11 लोगों ने नामांकन किया है.