विरोधियों ने मेरे पति को जेल भेजवा दिया( फिरोज खान की पत्नी के नाम से)
वरीय संवाददाता. जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम से झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी जेबा खान शुक्रवार को चुनाव प्रचार में उतर गयीं. समर्थकों के साथ जेबा खान ने पुराना पुरुलिया रोड, आजाद नगर, शास्त्रीनगर का दौरा किया और घर-घर जाकर पति के पक्ष में वोट देने की अपील की. जेबा कहा […]
वरीय संवाददाता. जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम से झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी जेबा खान शुक्रवार को चुनाव प्रचार में उतर गयीं. समर्थकों के साथ जेबा खान ने पुराना पुरुलिया रोड, आजाद नगर, शास्त्रीनगर का दौरा किया और घर-घर जाकर पति के पक्ष में वोट देने की अपील की. जेबा कहा कि विरोधियों ने साजिश रच कर उनके पति को जेल भेजवा दिया है. साजिश के तहत फिरोज को जेल भेजा गया: झाविमोजिला उपाध्यक्ष धर्मेेंद्र प्रसाद, नसीम अंसारी, जिला सचिव डीएन सिंह, प्रवक्ता नितेश मित्तल एवं अनूप लाल शर्मा ने सरकार बिल्डिंग मंे प्रेस वार्ता कर कहा कि झाविमो प्रत्याशी फिरोज खान को राजनीतिक षड़यंत्र कर जेल भेजवाया गया. झाविमो नेताओं ने कहा कि प्रत्याशी के जेल जाने से झाविमो समर्थकों का मनोबल नहीं टूटेगा. एक-एक कार्यकर्ता प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा.
