नये कंपनी एक्ट को लेकर टाटा स्टील करेगी बदलाव

जमशेदपुर : नये कंपनी एक्ट भारत सरकार ने लागू की है. इस एक्ट को देखते हुए कई तरह के कदम उठाये जाने है. एक अक्तूबर 2014 से इसको लागू कर दिया गया है. इसको देखते हुए टाटा स्टील की ओर से भी अपने में बदलाव लाया जा रहा है. इसके तहत बोर्ड में बदलाव लाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 11:02 PM

जमशेदपुर : नये कंपनी एक्ट भारत सरकार ने लागू की है. इस एक्ट को देखते हुए कई तरह के कदम उठाये जाने है. एक अक्तूबर 2014 से इसको लागू कर दिया गया है. इसको देखते हुए टाटा स्टील की ओर से भी अपने में बदलाव लाया जा रहा है. इसके तहत बोर्ड में बदलाव लाया गया है. वहीं नये निदेशकों की नियुक्ति के साथ ही स्वतंत्र निदेशकों को भी नियुक्त किया जायेगा. इसके अलावा रिस्क मैनेजमेंट प्लान समेत तमाम कार्य किया जाना है. इसको लेकर एक कमेटी बना दी गयी है. इसकमेटी में उपाध्यक्ष स्तर के आर रंगननाथन, पीइओ मनीष शर्मा, अवनिश गुप्ता, चीफ कारपोरेट देवराज सिन्हा, चीफ ग्रुप इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट सुमित शुभदर्शन, हेड सेके्रटरियल अनिता कल्याणी, हेड नेहा हरलालका, सीनियर मैनेजर लीगल अमृता सिन्हा, सीनियर मैनेजर निशा सेठ को शामिल किया गया है. कंपनी के ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी को इसका प्रभार दिया गया है.