सिदगोड़ा : चोरी की बाइक समेत एक गिरफ्तार असंपादित
जमशेदपुर : सिदगोड़ा के बारीडीह में पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ बापी सामद को गिरफ्तार किया है. बापी के पास पुलिस ने चोरी की पैशन प्लस (जेएच05बी-1172) को जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक बापी अपने भाई दुली रोड में चोरी की बाइक लेकर आया था. बापी बाइक में गलत नंबर लिखकर घुम […]
जमशेदपुर : सिदगोड़ा के बारीडीह में पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ बापी सामद को गिरफ्तार किया है. बापी के पास पुलिस ने चोरी की पैशन प्लस (जेएच05बी-1172) को जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक बापी अपने भाई दुली रोड में चोरी की बाइक लेकर आया था. बापी बाइक में गलत नंबर लिखकर घुम रहा था. ———-गोविंदपुर : 40 लीटर जब्तगोविंदपुर पुलिस ने चांदनी चौक के पास और पटेल नगर में छापामारी कर 40 लीटर शराब जब्त की है. पुलिस की सूचना के पूर्व शराब बेचने वाला फरार हो गया.