ईचागढ़ : दूसरे दिन भी नहीं हुआ नामांकन, पांच ने लिया पर्चा
प्रतिनिधि,चांडिल तृतीय चरण ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन भी किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया़ शनिवार को पांच उम्मीदवारों ने नामांकन परचा लिया़ शनिवार को नामांकन का परचा लेने वालों में चंदन कुमार गुप्ता, प्रवेश कुमार,राजेश कुमार, जगन्नाथ कुम्हार और आशुदेव महतो शामिल है़ आशुदेव […]
प्रतिनिधि,चांडिल तृतीय चरण ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन भी किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया़ शनिवार को पांच उम्मीदवारों ने नामांकन परचा लिया़ शनिवार को नामांकन का परचा लेने वालों में चंदन कुमार गुप्ता, प्रवेश कुमार,राजेश कुमार, जगन्नाथ कुम्हार और आशुदेव महतो शामिल है़ आशुदेव महतो एसयुसीआइ (सी) और जगन्नाथ कुम्हार भारतीय समता समाज पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. बाकी सभी उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव मैदान में होंगे़ ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के लिए दो दिनों में अब तक कुल 13 लोगों ने परचा लिया है़