मेरा पहला वोट (असंपादित)
नाम- तनुजा दास, केबुल टाउन जीतने के बाद बदल जाते हैं नेता मैं पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने जा रही हूं. चुनाव नजदीक है इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं. दूसरी तरफ यह सोचकर परेशान भी हूं कि अधिकता राजनेता चुनाव जीतने के किये वादे भूल जाते हैं. ऐसे में मुझे किसी पर विश्वास नहीं […]
नाम- तनुजा दास, केबुल टाउन जीतने के बाद बदल जाते हैं नेता मैं पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने जा रही हूं. चुनाव नजदीक है इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं. दूसरी तरफ यह सोचकर परेशान भी हूं कि अधिकता राजनेता चुनाव जीतने के किये वादे भूल जाते हैं. ऐसे में मुझे किसी पर विश्वास नहीं हो रहा. चुनाव के पहले वोटरों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे किये जाते हैं और जीत जाने के बाद कहीं दिखायी नहीं देते. इसलिए मैं सभी वोटरों से कहना चाहती हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग काफी सोच-विचार कर करें. उस प्रत्याशी को वोट दें जो शहर की तरक्की कर सकें. मैं चाहती हूं कि हमारी छोटी-छोटी जरूरतों को सरकार पूरा करे. सभी को सुरक्षा, बिजली, पानी, सड़क सुविधा मिले. उच्च शिक्षा के विकल्प खुले. इन सभी बातों के आधार पर मैं वोट करूंगी.