कोट साइड के लिए (फोटो हैरी)

मतदाता जागरूकता के लिए प्रभात खबर का यह कदम सराहनीय है. -कृ ष्णनेंदु चटर्जी, संयुक्त सचिव, मिलानी कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में चेतना लाने की कोशिश की गयी है. – श्रीकांत देव, महासचिव, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा दौड़ में लोगों की भीड़ यह साबित करती है कि लोग अपने अधिकार के प्रति जागरूक हैं. -एसएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 8:02 PM

मतदाता जागरूकता के लिए प्रभात खबर का यह कदम सराहनीय है. -कृ ष्णनेंदु चटर्जी, संयुक्त सचिव, मिलानी कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में चेतना लाने की कोशिश की गयी है. – श्रीकांत देव, महासचिव, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा दौड़ में लोगों की भीड़ यह साबित करती है कि लोग अपने अधिकार के प्रति जागरूक हैं. -एसएल दास, महासचिव, जुस्को श्रमिक यूनियनलोगों में जागरूकता आयेगी तभी बदलाव होगा. – विनीता साह, अध्यक्ष, गुजराती सनातन सहेली राज्य से कई लोग आये चले गये और विकास वहीं रुक गया. – गीता दूबे, सचिव, रोटरी फेमिना स्थायी सरकार के लिए किसी भी एक पार्टी को बहुतम दें. -प्रमोद दूबे, पीआरओ चीफ, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर बदलाव के उद्देश्य से लोग आज इस दौड़ में शामिल हुए हैं. -संयुक्त चौधरी, महासचिव, संस्कृति राज्य में सकारात्मक बदलाव आए, इसलिए करें वोट. – साईस्वरी, अर्चरी कोच

Next Article

Exit mobile version