मनोहरपुर: चचेरे भाई की हत्या के आरोपी ने किया सरेंडर

मनोहरपुर: गुल्लू गांव में जमीन विवाद में चचेरे भाई की हत्या के आरोपी ने किया सेरेंडरतसवीर: 15 एम 7 में पुलिस की गिरफ्त में प्र ाद.मनोहरपुर/आनंदपुर. मनोहरपुर थानांतर्गत आनंदपुर के गुल्लू गांव के गंझु टोली निवासी भूपेंद्र प्रधान (30) की हत्या के आरोपी प्र ाद प्रधान ने शनिवार को मनोहरपुर थाने में सरेंडर कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 8:02 PM

मनोहरपुर: गुल्लू गांव में जमीन विवाद में चचेरे भाई की हत्या के आरोपी ने किया सेरेंडरतसवीर: 15 एम 7 में पुलिस की गिरफ्त में प्र ाद.मनोहरपुर/आनंदपुर. मनोहरपुर थानांतर्गत आनंदपुर के गुल्लू गांव के गंझु टोली निवासी भूपेंद्र प्रधान (30) की हत्या के आरोपी प्र ाद प्रधान ने शनिवार को मनोहरपुर थाने में सरेंडर कर दिया. घटना 12 नवंबर की है. आरोपी प्र ाद मृतक भूपेंद्र का रिश्ते में चचेरा भाई लगता है. आरोपी प्र ाद ने बताया कि भूपेंद्र की हत्या जमीन विवाद के कारण हुई. जमीन हमारे बड़े पिता की है, जिसे लेकर हम दोनों चचेरे भाइयों में विवाद चल रहा था. घटना के दिन पहले भूपेंद्र ने मुझे डंडे से मारने की कोशिश की, अपने बचाव में हमने ही टांगी से मारकर भूपेंद्र की हत्या कर दी. इसमें हमारे परिवार के अन्य सदस्यों का कोई लेना-देना नहीं है.भूपेंद्र का भाई सतकिंकर प्रधान ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को भूपेंद्र को बंधु प्रधान अपने घर बुलाकर ले गया. प्र ाद प्रधान व उसके परिवार के लोग उक्त जमीन पर कब्जा जमाना चाहते थे. भूपेंद्र द्वारा जमीन देने से मना करने पर जनक प्रधान, मती देवी, लीला देवी, लोकनाथ प्रधान, सुनाम कुमारी, विमला कुमारी सभी ने मिल कर भूपेंद्र को लाठी-डंडे व टांगी से मारने लगे, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने अन्य आरोपियों में जनक प्रधान (70), बंधु प्रधान (55) को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version