प्लास्टिक से परहेज करें, बालिका शिक्षा का महत्व समझें (फोटो : हैरी 25)
राजेंद्र विद्यालय में स्काउट एंड गाइड का कैंप फायरजमशेदपुर. राजेंद्र विद्यालय में स्काउट एंड गाइड कैंप के तहत शनिवार को कैंप फायर का आयोजन किया गया. 14 से 16 नवंबर तक आयोजित कैंप के तहत स्काउट एंड गाइड ने सिलेबस के अनुसार मैपिंग, नर्सिंग, फर्स्ट एड आदि का प्रशिक्षण लिया. वहीं कैंप फायर में डांट […]
राजेंद्र विद्यालय में स्काउट एंड गाइड का कैंप फायरजमशेदपुर. राजेंद्र विद्यालय में स्काउट एंड गाइड कैंप के तहत शनिवार को कैंप फायर का आयोजन किया गया. 14 से 16 नवंबर तक आयोजित कैंप के तहत स्काउट एंड गाइड ने सिलेबस के अनुसार मैपिंग, नर्सिंग, फर्स्ट एड आदि का प्रशिक्षण लिया. वहीं कैंप फायर में डांट यूज प्लास्टिक और गर्ल एजुकेशन आधारित नाटकों का मंचन किया. इसके माध्यम से प्लास्टिक से परहेज और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व इसका महत्व सममझने का संदेश दिया. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन के सचिव सीपीएन सिंह, प्राचार्य पीबी सहाय, उप प्राचार्य बीएन पांडेय, स्काउट सिंहभूम के डीओसी नरेश कुमार, स्कूल की गाइड कैप्टन ब्रह्मजीत कौर समेत शिक्षक-शिक्षिका व अभिभावकगण शामिल हुए.