पलक झपकते आभूषण गायब

कदमा : सेन ज्वेलरी की दुकान के पास की घटनाजमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती चंडी बाबा मंदिर के समीप आभूषण दुकानदार संदीप सेन का एक लाख 20 हजार रुपये मूल्य का आभूषण लेकर युवक फरार हो गया. कदमा थाना में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसीसी फ्लैट के समीप भाटिया बस्ती निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

कदमा : सेन ज्वेलरी की दुकान के पास की घटना
जमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती चंडी बाबा मंदिर के समीप आभूषण दुकानदार संदीप सेन का एक लाख 20 हजार रुपये मूल्य का आभूषण लेकर युवक फरार हो गया. कदमा थाना में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसीसी फ्लैट के समीप भाटिया बस्ती निवासी संदीप सेन ने बताया कि उनकी भाटिया बस्ती चंडी बाबा मंदिर के पास सेन ज्वेलरी नामक दुकान है.

शनिवार की सुबह लगभग नौ-सवा नौ बजे वह दुकान खोलने गये तो देखा कि दुकान के सामने किसी ने शौच कर दी है. वह पड़ोस के दुकानदार को बैग देखने की बात बोल कर दुकान खोल कर अंदर गये और बैग अंदर रख दिया. इसके बाद गंदगी साफ करने के लिए बगल से पानी लाने चले गये.

इस बीच अचानक 25 साल का एक युवक आया और पल भर में आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गया. उसे भागता देख वह और अन्य दुकानदारों ने उसका पीछा किया. इस क्रम में वे गिर गये तब तक उसका साथी बाइक लेकर आया और दोनों भाग निकले. संदीप सेन ने बताया कि बैग में लगभग 25 ग्राम स्वर्ण आभूषण, एक किलो चांदी का आभूषण था जिसकी कीमत लगभग 1 लाख20 हजार रुपये है. इससे पूर्व मानगो डिमना रोड समेत अन्य स्थानों में इस तरह की घटना हो चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version