जिले में सिर्फ जमशेदपुर पश्चिम में होगा डबल इवीएम

जमशेदपुर. स्क्रूटनी में 24 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के छह में से पांच विधान सभा में एक-एक बैलेट यूनिट से मतदान होगा. सिर्फ पश्चिम मंे 16 प्रत्याशी होने के कारण डबल बैलेट लगाने पड़ेंगे. एक बैलेट यूनिट में 15 प्रत्याशियों का नाम और सबसे अंत मंे नोटा रहता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 PM

जमशेदपुर. स्क्रूटनी में 24 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के छह में से पांच विधान सभा में एक-एक बैलेट यूनिट से मतदान होगा. सिर्फ पश्चिम मंे 16 प्रत्याशी होने के कारण डबल बैलेट लगाने पड़ेंगे. एक बैलेट यूनिट में 15 प्रत्याशियों का नाम और सबसे अंत मंे नोटा रहता है. इस हिसाब से पांच विधान सभा में एक बैलेट यूनिट से काम चल जायेगा, लेकिन जमशेदपुर पश्चिम में सिर्फ नोटा के लिए एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाना पड़ेगा. जमशेदपुर पश्चिम में वीवी पेट से वोटिंग होने के कारण 16 प्रत्याशी होने से समस्या और बढ़ गयी है.सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. उस दिन किसी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लिया जाता है तो एक बैलेट यूनिट से जमशेदपुर पश्चिम में भी मतदान संपन्न हो सकेगा.स्क्रूटनी के बाद बचे प्रत्याशीविसप्रत्याशीघाटशिला11 बहरागोड़ा9पोटका13जुगसलाई15जमशेदपुर पूर्वी15जमशेदपुर पश्चिम16

Next Article

Exit mobile version