कॅरियर टिप्स : एनसीसी

एनसीसी का कोर्स बनाये जॉब की राह आसानदसवीं के बाद नौकरी को लेकर तनाव शुरू हो जाता है. लेकिन कई कोर्स हैं जो आपकी राह आसान कर सकते हैं. एनसीसी ऐसा ही कोर्स है. इन दिनों सेना में भरती को लेकर युवाओं में क्रेज है. सिक्स्थ पे कमीशन के बाद से तो इस सेक्टर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 PM

एनसीसी का कोर्स बनाये जॉब की राह आसानदसवीं के बाद नौकरी को लेकर तनाव शुरू हो जाता है. लेकिन कई कोर्स हैं जो आपकी राह आसान कर सकते हैं. एनसीसी ऐसा ही कोर्स है. इन दिनों सेना में भरती को लेकर युवाओं में क्रेज है. सिक्स्थ पे कमीशन के बाद से तो इस सेक्टर में सैलरी स्ट्रक्चर भी अच्छा हो गया है. ऐसे में आर्मी अच्छा कैरियर ऑप्शन हो सकता है. इसके लिए एनसीसी का कोर्स काफी सपोर्टिव हो सकता है. अगर आपने एनसीसी का कोर्स किया है तो कई परीक्षाओं में आपको फिजिकल और मेडिकल टेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इतना ही नहीं एनसीसी सर्टिफिकेट होने से आपको कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में आरक्षण भी मिलता है. देखा जाये तो हर साल केवल जमशेदपुर से ही कई स्टूडेंट्स एनसीसी द्वारा सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआइएसएफ आदि आर्मी परीक्षाओं में चुने जाते हैं. अब तो झारखंड में एयरविंग एनसीसी कोर्स शुरू किये जाने की तैयारी भी चल रही है. मतलब अब एनसीसी द्वारा कैडेट्स एयरफोर्स की पायलट ट्रेनिंग भी पा सकेंगे. नाम – कैप्टन आरके चौधरीप्रोफेशन – एनसीसी ऑफिसर, कोच, एलबीएसएम कॉलेज