सीपी समिति मिडिल स्कूल में मनी नेहरू-बिरसा जयंती

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेबुल बस्ती स्थित सीपी समिति मिडिल स्कूल में शनिवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू और बिरसा मुंडा की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं करायी गयीं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि खेमलाल चौधरी ने पंडित नेहरू और बिरसा मुंडा की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 11:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेबुल बस्ती स्थित सीपी समिति मिडिल स्कूल में शनिवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू और बिरसा मुंडा की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं करायी गयीं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि खेमलाल चौधरी ने पंडित नेहरू और बिरसा मुंडा की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. संचालन स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र लाल व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका भारती देवी ने किया. कार्यक्रम में श्रीमती कुमारी, सावित्री, एन सामद, कुमारी रेखा, कुमारी अनुसूइया, रवि शंकर दूबे, चांद सिंह समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी- क्विज (वर्ग 4 से 8) : प्रथम-रूबी कुमारी, द्वितीय-प्रेम पाल, तृतीय-सूरज जायसवाल, चतुर्थ-मनमोहन कुमार, पंचम-आशा कुमारी- भाषण (वर्ग 5 से 6) : प्रथम-सिद्धि कुमारी, द्वितीय-गोल्डी, तृतीय-भरत कुमार / वर्ग 5 से 6 : प्रथम-तरुणा कुमार, द्वितीय-रेशमी कुमारी, तृतीय-रोहित कुमार- चित्रांकन (वर्ग 1 से 2) : प्रथम-प्रियंका कुमारी, द्वितीय-ऋषि कुमार, तृतीय-साहिल कुमार / वर्ग 3 से 4 : प्रथम-सुसना बोदरा, द्वितीय-प्रेरणा कालिंदी, तृतीय-हरिओम झा / वर्ग 4 से 5 : प्रथम-सुलेखा कुमारी, द्वितीय-रूबी कुमारी, तृतीय-गोकुल मुंडा / वर्ग 5 से 6 : प्रथम-अनिता कुमारी, द्वितीय-सिद्धि कुमारी, तृतीय-शिवा / वर्ग 7 से 8 : प्रथम-सुमन कुमारी, द्वितीय-सपना कुमारी, तृतीय-निशा कुमारीकविता पाठ : प्रथम-चंदन कुमार यादव, द्वितीय-सुष्मिता कुमारी, तृतीय-गुनगुन कुमारी

Next Article

Exit mobile version