जमशेदपुर के स्कूलों में वर्ल्ड क्लास सुविधा : विजयम फोटो हैरी 23, 24

संवाददाता, जमशेदपुर कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि केपीएस ग्रुप की वाइस चेयरमैन विजयम कार्था ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. स्कूल के डायरेक्टर शरत चंद्रन नायर ने स्वागत भाषण में कहा कि श्रीमती कार्था को 2009 में मोस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 11:02 PM

संवाददाता, जमशेदपुर कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि केपीएस ग्रुप की वाइस चेयरमैन विजयम कार्था ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. स्कूल के डायरेक्टर शरत चंद्रन नायर ने स्वागत भाषण में कहा कि श्रीमती कार्था को 2009 में मोस्ट आउटस्टैंडिंग सोशल वर्कर वूमेन का अवार्ड मिल चुका है. विजयम कार्था ने कहा कि जमशेदपुर से उनका हमेशा जुड़ाव रहेगा. इस शहर ने उन्हें काफी कुछ दिया है. जमशेदपुर के स्कूलों में वर्ल्ड क्लास की शिक्षा दी जाती है. इस मौके पर प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया. कार्यक्रम में 240 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. ——इन्हें मिला पुरस्कार रुमानी चक्रवर्ती- आइएससी ( साइंस ) शुभम समद्दर- आइएससी ( कॉमर्स ) गुंजन कुमार पांडेय – आइसीएसइ ( साइंस ) रुपिका बरुआ – आइसीएसइ ( कॉमर्स ) ———साइंस प्वाइंटर कुल 3 स्टूडेंट को मिला 6 प्वाइंटर – निकिता सिंह, अरुनव दत्ता, निलिमा मांझी

Next Article

Exit mobile version