भुइयांडीह से निकली भव्य कलश यात्रा

(फोटो उमा 4)आज प्रात: संपन्न होंगे पूजन-हवनशाम से आरंभ होगा भागवत सप्ताहजमशेदपुर. भुइयांडीह पटेल नगर स्थित प्रीतम मेमोरियल मैदान में शनिवार को कलश स्थापना के साथ श्रीमद्भागवत पुराण सप्ताह के लिए अनुष्ठान शुरू हुआ. 151 महिलाओं का दल यज्ञ स्थल से कलश लेकर साकची सुवर्णरेखा घाट पहुंचा जहां से जल भरा गया. दल के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 11:02 PM

(फोटो उमा 4)आज प्रात: संपन्न होंगे पूजन-हवनशाम से आरंभ होगा भागवत सप्ताहजमशेदपुर. भुइयांडीह पटेल नगर स्थित प्रीतम मेमोरियल मैदान में शनिवार को कलश स्थापना के साथ श्रीमद्भागवत पुराण सप्ताह के लिए अनुष्ठान शुरू हुआ. 151 महिलाओं का दल यज्ञ स्थल से कलश लेकर साकची सुवर्णरेखा घाट पहुंचा जहां से जल भरा गया. दल के साथ पांच सौ से अधिक अन्य श्रद्धालु भी चल रहे थे. जल यज्ञ स्थल लाया गया जहां पुरी पीठाधीश्वर के कृपा पात्र आचार्य डॉ भारत भूषण महाराज के नेतृत्व में 11 पुरोहितों ने वहां कलश स्थापन कराया एवं श्रीमद् भागवत को स्थापित किया गया. इस अनुष्ठान में यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामबाबू सिंह मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए. सभा स्थल पर रविवार प्रात: पूजन एवं हवन होगा तथा संध्या समय श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह यज्ञ की विधिवत शुरुआत होगी. आयोजन को सफल बनाने में रवींद्र मिश्रा, अरुण सिंह, आशुतोष सिंह, सरोज, काजल दास, शंभु मुखी, आरपी सिंह, सत्येंद्र, सरदार कुलवीर सिंह, सरदार रणवीर सिंह, सरदार देवेंदर सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version