नोट : इसमें बयान जायेगा, जो निखिल बनाकर देगा, उससे ले लीजियेगाजमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह और पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय का शक्ति प्रदर्शन रविवार को होगा. इस मीटिंग को लेकर पीएन सिंह और रघुनाथ पांडेय की ओर से अलग-अलग तैयारी की गयी है. पीएन सिंह द्वारा एक सभा बारीडीह बाजार में आयोजित की गयी है. वहीं, रघुनाथ पांडेय की सभा सिदगोड़ा बाजार के पास होगी. दोनों सभाओं को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. पीएन सिंह ने कहा कि चुनाव को देखते हुए यह मीटिंग हो रही है. वहीं, रघुनाथ पांडेय ने कहा है कि पीएन सिंह ने अपने बयान में दो-दो हाथ करने की बात कही है. इसलिए वह बहस करने को तैयार हंै. पीएन सिंह झूठ बोल रहे है : झापूर्व सहायक सचिव सीएस झा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि अभी भी पीएन सिंह मजदूरों को झूठ बोल रहे है. टाटा वर्कर्स यूनियन का पमप्लेट जो मजदूरों के बीच बांटा गया था उस पर उनका भी हस्ताक्षर है. उस पमप्लेट में लिखा है कि एनजेसीएस के समझौते से किसी भी मामले में हम 19 नहीं बल्किबीस ही रहेंगे. उनका भतीजा संजीव चौधरी ने भी 2007 के टेंटेटिव ग्रेड पर हस्ताक्षर किया है. दोनांे अब अपनी नाकामी को छिपाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाचा भतीजा ने निबंधित पुत्रों के लिए क्या पहल किया. इसे साबित करें. वे आज तक एक भी निबंधित पुत्र को नौकरी नहीं दिला सके.
Advertisement
पीएन सिंह व रघुनाथ आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन
नोट : इसमें बयान जायेगा, जो निखिल बनाकर देगा, उससे ले लीजियेगाजमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह और पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय का शक्ति प्रदर्शन रविवार को होगा. इस मीटिंग को लेकर पीएन सिंह और रघुनाथ पांडेय की ओर से अलग-अलग तैयारी की गयी है. पीएन सिंह द्वारा एक सभा बारीडीह बाजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement