झमुमो ने बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी

पटमदा : झामुमो पटमदा प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को बिरसा जयंती के मौके पर मोटरसाइकिल रैली निकाल कर भगवान बिरसा मुंडा समेत समस्त वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. शंभु दास की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि रैली का शुभारंभ पटमदा बिरसा चौक से किया गया. भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धु-कान्हू, निर्मल महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 12:11 AM

पटमदा : झामुमो पटमदा प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को बिरसा जयंती के मौके पर मोटरसाइकिल रैली निकाल कर भगवान बिरसा मुंडा समेत समस्त वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. शंभु दास की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि रैली का शुभारंभ पटमदा बिरसा चौक से किया गया. भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धु-कान्हू, निर्मल महतो, डॉ भीम राव अंबेदकर, सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर शंभु दास, तपन कुमार महतो, भक्त रंजन भूमिज, सनत बेसरा, अश्विनी दास, शिवराम दास, आनंद महतो, मथन महतो, अभिलाष महतो,सुशील बेसरा, समीर महतो, बलराम टुडू, जितेन मुर्मू, खादीम अंसारी, अमर, गिरीश, सहदेव आदि उपस्थित थे.आजसू ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कीपटमदा : आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बोड़ाम में भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. प्रखंड अध्यक्ष रमानाथ महतो व अनिल प्रमाणिक ने भगवान बिरसा के जीवनी पर प्रकाश डाला. इस मौके पर मृत्यंुजय सिंह, प्रकाश गोप, निर्मल सिंह, मानिक महतो, छुटुलाल, निवारण प्रमाणिक, लक्ष्मण रुहीदास आदि उपस्थित थे.भूमिज मुंडा समाज ने दी श्रद्धांजलि पटमदा भूमिज मुंडा समाज द्वारा शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर समाज के शरत सिंह सरदार, संतोष सिंह, दिनबंधु सिंह सरदार, विजय सिंह, कृष्णा पदो सिंह, चंद्र मोहन सिंह समेत काफी संख्या में समाज के लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version