18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़बिल-पुरी इंटरसिटी तथा क्योंझर-भुवनेश्वर रद

बड़बिल-पुरी इंटरिसटी,पुरी बडिबल-इंटरिसटी तथा क्योंझर-भुवनेश्वर ट्रेनों को किया गया रद्द यात्री तथा क्योंझर जिलावासियों में असंतोष प्रतिनिधि,बड़बिलक्योंझर में मालवाहक ट्रेनों को रोके जाने के कारण रविवार को रेलवे ने बड़बिल-पुरी इंटर सिटी, पुरी-बड़बिल इंटरसिटी तथा क्योंझर-भुवनेश्वर को रद कर दिया गया. जबकि दूसरी ओर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे क्योंझर युवा परिषद के […]

बड़बिल-पुरी इंटरिसटी,पुरी बडिबल-इंटरिसटी तथा क्योंझर-भुवनेश्वर ट्रेनों को किया गया रद्द यात्री तथा क्योंझर जिलावासियों में असंतोष प्रतिनिधि,बड़बिलक्योंझर में मालवाहक ट्रेनों को रोके जाने के कारण रविवार को रेलवे ने बड़बिल-पुरी इंटर सिटी, पुरी-बड़बिल इंटरसिटी तथा क्योंझर-भुवनेश्वर को रद कर दिया गया. जबकि दूसरी ओर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे क्योंझर युवा परिषद के लोग रविवार को भी डटे रहे. रविवार को भी मालवाहक ट्रेनों को क्योंझर से गुजरने नहीं दिया गया. रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों को रद किये जाने पर क्योंझर युवा परिषद ने कहा है कि आंदोलन में सिर्फ मालवाहक ट्रेनों को ही रोका जा रहा है, लेकिन रेलवे यात्री ट्रेनों को बंद कर लोगों में उनके प्रति असंतोष पैदा करने की साजिश कर रहा है. उधर रविवार शाम 6 बजे क्योंझर जिलापाल के कार्यालय में एक बैठक बुलायी गयी.जिसमें जिलापाल के साथ पूर्वी तट रेलवे के अधिकारी संग क्योंझर युवा परिषद के भी सदस्य उपस्थित थे. बैठक में परिषद के सदस्यों ने कहा कि जब तक रेलवे यात्री ट्रेनों को चालू नहीं करता है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें