कैंपर फाटक से टकराया, फाटक के दो टुकड़े
फोटो16 नोवा 1 – कैंपर के धक्के से क्षतिग्रस्त रेलवे गेट.16 नोवा 2 – जब्त कैंप वाहन.प्रतिनिधि, नोवामुंडीरेलवे क्रॉसिंग पर बंद गेट से अनियंत्रित कैंपर संख्या (जेएच-01-बीबी-7480) टकरा गया. जिससे फाटक के दो टुकड़े हो गये. एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी, क्योंकि उस समय रेल इंजन पार हो रहा था. घटना रविवार की […]
फोटो16 नोवा 1 – कैंपर के धक्के से क्षतिग्रस्त रेलवे गेट.16 नोवा 2 – जब्त कैंप वाहन.प्रतिनिधि, नोवामुंडीरेलवे क्रॉसिंग पर बंद गेट से अनियंत्रित कैंपर संख्या (जेएच-01-बीबी-7480) टकरा गया. जिससे फाटक के दो टुकड़े हो गये. एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी, क्योंकि उस समय रेल इंजन पार हो रहा था. घटना रविवार की सुबह 8.30 बजे की है. दुर्घटना के बाद रेलवे गेट कीपर ने स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी. डांगुवापोसी रेल पुलिस ने उक्त कैंपर को जब्त कर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.