टॉपर टिप्स – जगदीश प्रसाद सिन्हा

नाम- जगदीश प्रसाद सिन्हामार्क्स – 79.8 परसेंट रैंक- क्लास में सेकेंड टॉपर स्कूल- वेली व्यू स्कूलमाता-पिता- इंदू देवी व सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा जितनी देर पढ़ें, मन लगाकर पढ़ें इस समय मैं शहर में ही रहकर करीम सिटी कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर रहा हूं. साथ ही मैं पीएमटी की तैयारी कर रहा हूं. मैंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:02 PM

नाम- जगदीश प्रसाद सिन्हामार्क्स – 79.8 परसेंट रैंक- क्लास में सेकेंड टॉपर स्कूल- वेली व्यू स्कूलमाता-पिता- इंदू देवी व सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा जितनी देर पढ़ें, मन लगाकर पढ़ें इस समय मैं शहर में ही रहकर करीम सिटी कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर रहा हूं. साथ ही मैं पीएमटी की तैयारी कर रहा हूं. मैंने 12वीं की पढ़ाई वेली व्यू स्कूल में बायो साइंस से की. मुझे सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा में 79.8 परसेंट मार्क्स हासिल हुए. मैं क्लास में सेकेंड टॉपर रहा. मेरा शुरू से ही मेडिकल के क्षेत्र में जाना मकसद था इसलिए मैं कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ इसकी भी तैयारी कर रहा हूं. बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से कहना चाहता हूं कि स्कूल के साथ-साथ ट्यूशन में भी मन लगाकर पढ़ाई करें. टीचर की बातों को ध्यान से सुनें और उस पर अमल करें. बोर्ड परीक्षा को सीरियसली लें. हर सब्जेक्ट पर ध्यान दें और जितनी देर पढ़ें, मन लगाकर पढ़ें. मुझे परीक्षा की तैयारी के दौरान स्कूल के सभी टीचर ने सपोर्ट किया. उनके मार्गदर्शन पर चलने का ही फल है कि मुझे बोर्ड में अच्छे मार्क्स आये.

Next Article

Exit mobile version