मेरा पहला वोट 1 (असंपादित)

नाम- गणेश चंद्रा, जोजोबेड़ा जमीनी स्तर से जुड़े नेता को मेरा वोटलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मेरा यह पहला वोट है जिसको लेकर मैं काफी खुश हूं कि इस बार से मैं भी हर साल वोट देने लगूंगा. वहीं नेताओं को लेकर सभी के पास अपनी अपनी परिभाषाएं हैं. लेकिन मैं किसी नेता पर नहीं बल्कि नेता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:02 PM

नाम- गणेश चंद्रा, जोजोबेड़ा जमीनी स्तर से जुड़े नेता को मेरा वोटलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मेरा यह पहला वोट है जिसको लेकर मैं काफी खुश हूं कि इस बार से मैं भी हर साल वोट देने लगूंगा. वहीं नेताओं को लेकर सभी के पास अपनी अपनी परिभाषाएं हैं. लेकिन मैं किसी नेता पर नहीं बल्कि नेता के व्यवहार पर बात करना चाहूंगा. मेरे हिसाब से नेता, गाड़ी व महलों में रहकर काम को अंजाम ना दे. बल्कि वो विकास करने के लिए गांवों से लेकर शहरों तक की खाक छाने. ऐसा नेता होना चाहिए. ऐसे में मैं इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान उसी नेता को अपना वोट देना चाहूंगा जो जमीनी स्तर से जुड़ा हो. बड़ी बड़ी बाते कर लोगों के वोट ना खींचे बल्कि उतनी ही बातों को जनता के सामने रखे जिसे पूरा करने का माद्दा रखता हो. मैंने कई बार ऐसा देखा है कि नेता बड़े बड़े वादे कर चुनाव जीतने के बाद उन्ही वादों को तोड़ देते हैं. ऐसे में मैं अपने साथ साथ शहरवासियों को भी यह कहना चाहता हूं कि वो वोट देने से पहले पूरी जांच पड़ताल कर के प्रत्याशी को वोट दे. क्योंकि जनता का वोट ही विकास के लेवल पर भविष्य तय करता है. इसलिए यह जरुरी है कि उस प्रत्याशी को वोट दिया जाए तो अपनी बल्कि समाज के बारे में सोचे.

Next Article

Exit mobile version