सुभाष नाग ने चलाया जनसंपर्क अभियान
सोनुवा. मनोहरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष नाग ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ कई गावों में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी द्वारा प्रखंड के पोड़ाहाट, सराडियापोस, अर्जुनपुर, झुंपुरा, बाइबेड़ा, पनसुवां, मधुपुर आदि गावों के ग्रामीणों से मिल कर वोट देने की अपील की गयी. मौके पर सुभाष नाग ने कहा कि क्षेत्र के विकास के […]
सोनुवा. मनोहरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष नाग ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ कई गावों में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी द्वारा प्रखंड के पोड़ाहाट, सराडियापोस, अर्जुनपुर, झुंपुरा, बाइबेड़ा, पनसुवां, मधुपुर आदि गावों के ग्रामीणों से मिल कर वोट देने की अपील की गयी. मौके पर सुभाष नाग ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को वोट दें. अभियान में जिला उपाध्यक्ष गोविंद महतो, वरिष्ठ नेता योगेश्वर नायक, प्रखंड अध्यक्ष सूरज गोप, प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज महतो, गोपाल दास, मंगल मुर्मू, नीलम होनहागा, अजीत भुइयां आदि उपस्थित थे़