शशिभूषण सामड ने चलाया जनसंपर्क अभियान
फोटो16 सीकेपी 51.प्रतिनिधि, बंदगांवकराईकेला पंचायत के विभिन्न गांवों में झारखंड मुक्ति मोरचा प्रत्याशी शशिभूषण सामड ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान के तहत श्री सामड ने लोगों से मिल कर झारखंड मुक्ति मोरचा में वोट देने की अपील की. श्री सामड ने कहा कि लोग मुझे एक बार मौका दें, मैं चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के […]
फोटो16 सीकेपी 51.प्रतिनिधि, बंदगांवकराईकेला पंचायत के विभिन्न गांवों में झारखंड मुक्ति मोरचा प्रत्याशी शशिभूषण सामड ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान के तहत श्री सामड ने लोगों से मिल कर झारखंड मुक्ति मोरचा में वोट देने की अपील की. श्री सामड ने कहा कि लोग मुझे एक बार मौका दें, मैं चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास करना चाहता हूं. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किये गये विकास कार्यों की जानकारी दी. इस मौके पर काफी लोग उपस्थित थे.