शहर में पहली बार हुआ रहत मर्यादा में आनंद कारज (हैरी 20)
जमशेदपुर. जुगसलाई स्टेशन रोड निवासी सह गुरमत प्रचार सेंटर के सदस्य मनिंदर सिंह ने रविवार को सिख रहत मर्यादा के तहत अमनदीप कौर के साथ आनंद कारज (शादी) किया. रहत मर्यादा के तहत न मनिंदर के सर पर न सेहरा सजा, न कोई बैंड बाजा था. इसी तरह से अमनदीप ने शृंगार नहीं किया. दोनों […]
जमशेदपुर. जुगसलाई स्टेशन रोड निवासी सह गुरमत प्रचार सेंटर के सदस्य मनिंदर सिंह ने रविवार को सिख रहत मर्यादा के तहत अमनदीप कौर के साथ आनंद कारज (शादी) किया. रहत मर्यादा के तहत न मनिंदर के सर पर न सेहरा सजा, न कोई बैंड बाजा था. इसी तरह से अमनदीप ने शृंगार नहीं किया. दोनों ने पांच ककार का धारण किया था. शहर में पहली बार इस तरह का विवाद संपन्न हुआ. उनकी शादी में पंजाब से पंथ प्रसिद्ध प्रचारक भाई नक्षतर सिंह, उतराखंड वाले परमजीत सिंह शामिल हुए. जिन्होंने संगत को आनंद कारज (शादी) का महत्व बताया.