तनावपूर्ण जीवन से बचाता है मेडिटेशन (फोटो ऋषि 4)
– ब्रह्माकुमारीज के मेडिटेशन सत्र में जुटे विभिन्न क्षेत्रों के लोगजमशेदपुर. ब्रह्मा कुमारीज की ओर से बिष्टुपुर केंद्र में ‘एक कदम निस्सीम आनंद की ओर’ नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम का आज (16 नवंबर) का विषय था ‘महानता की अनुभूति, कैसी महानता, इससे […]
– ब्रह्माकुमारीज के मेडिटेशन सत्र में जुटे विभिन्न क्षेत्रों के लोगजमशेदपुर. ब्रह्मा कुमारीज की ओर से बिष्टुपुर केंद्र में ‘एक कदम निस्सीम आनंद की ओर’ नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम का आज (16 नवंबर) का विषय था ‘महानता की अनुभूति, कैसी महानता, इससे कोई फर्क नहीं’ (फीलिंग ग्रेट,… नो मैटर ह्वाट) था. आज के कार्यक्रम में प्रबंधकों, चिकित्सकों, व्यवसायियों एवं शिक्षकों आदि विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने शिरकत की. इस सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने मिनटों में तनाव रहित होकर पुन: उर्जस्वित महसूस कराने वाले मेडिटेशन का अभ्यास भी किया. ब्रह्माकुमारीज की स्थानीय इकाई की ओर से ब्रह्मा कुमारी अंजू बहन के सान्निध्य में आयोजित उक्त सत्र की सभी प्रतिभागियों ने प्रशंसा की तथा वर्तमान तनाव पूर्ण जीवन के लिए इसे बहुत ही उपयोगी बताया.