तुलसी भवन में याद किये गये बालकृष्ण शर्मा नवीन

(फोटो आयेगा)जमशेदपुर. सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन में रविवार संध्या मासिक काव्य गोष्ठी एवं बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के साहित्यकारों एवं साहित्य प्रेमियों ने हिस्सा लिया. डॉ नर्मदेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 9:02 PM

(फोटो आयेगा)जमशेदपुर. सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन में रविवार संध्या मासिक काव्य गोष्ठी एवं बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के साहित्यकारों एवं साहित्य प्रेमियों ने हिस्सा लिया. डॉ नर्मदेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. डॉ पांडेय ने अपने संबोधन में बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रगतिशील कवि निरूपित किया. तुलसी भवन के न्यासी मुरलीधर केडिया ने विधानसभा चुनावों में सबको सचेत रह कर मतदान के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ीं. इनमें श्रीराम पांडेय ‘भार्गव’ ने ‘तूफानों में मुझे थमा दो, माझी तू पतवार…’, अमित रंजन पांडेय ने ‘नैया पड़ी मझधार…’, कृष्णमोहन प्रसाद ‘मोहन’ ने ‘जीवन बड़ा जटिल होता है…’ मोहिनी मोहन महतो ने ‘गली मोहल्लों में पटाखों का शोर है…’ आदि सहित अनेक कवियों ने अपनी कविताएं पढ़ीं. यमुना तिवारी व्यथित की अध्यक्षता में हुए आयोजन में शैलेन्द्र पाण्डेय ‘शैल’, वरु ण प्रभात, उमेश चतुर्वेदी, उदय प्रताप ‘हयात’, अरु ण कुमार अरु णेंदु, रमण अकेला, आशीष शर्मा, गुड्डो दादी, नीलिमा पांडेय, ममता सिंह, शकुंतला शर्मा, वीणा पाण्डेय, वैद्यनाथ ठाकुर बैजू, पंचानन सिंह ‘तोमर’ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version