शौच करने गयी महिला के घर लौटने पर मौत
संवाददाता,जमशेदपुर कोवाली की रहने वाली महिला लक्खी प्रिया की रविवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला शनिवार की रात को घर के पास ही शौच के लिए गयी थी. वापस घर लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी. परिवार के लोगों ने उसे टीएमएच में भरती कराया था.=====================================बाइक और बैलगाड़ी […]
संवाददाता,जमशेदपुर कोवाली की रहने वाली महिला लक्खी प्रिया की रविवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला शनिवार की रात को घर के पास ही शौच के लिए गयी थी. वापस घर लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी. परिवार के लोगों ने उसे टीएमएच में भरती कराया था.=====================================बाइक और बैलगाड़ी में टक्कर, युवक की मौत (डाक के लिए भी)जमशेदपुर. राजनगर के दियाडीह के रहने वाले मंगल महतो की बैलगाड़ी से टक्कर होने के बाद टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मंगल बाइक से घर की ओर जा रहा था. उसी दौरान बैलगाड़ी और बाइक में टक्कर हो गयी थी.