बच्चों ने फन और गेम के जरिये की मस्ती ( मनमोहन :4)

-प्री- नर्सरी स्कूल लिटिल चैम्प मानगो के बच्चों ने सीखा डस्टबीन का उपयोग संवाददाता. जमशेदपुरप्री- नर्सरी स्कूल लिटिल चैम्प. मानगो की ओर से बाल दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूली बच्चों के लिए जुबिली पार्क में फन एवं गेम का आयोजन किया गया, जिसमें 55 बच्चे शामिल हुए . इस दौरान बच्चों ने पासिंग द बॉल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 9:02 PM

-प्री- नर्सरी स्कूल लिटिल चैम्प मानगो के बच्चों ने सीखा डस्टबीन का उपयोग संवाददाता. जमशेदपुरप्री- नर्सरी स्कूल लिटिल चैम्प. मानगो की ओर से बाल दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूली बच्चों के लिए जुबिली पार्क में फन एवं गेम का आयोजन किया गया, जिसमें 55 बच्चे शामिल हुए . इस दौरान बच्चों ने पासिंग द बॉल, कलर मैच, अंताक्षरी, रोल प्ले जैसे गेम खेलते हुए फन और मस्ती की. इस बीच बच्चों को नीट एंड क्लीन के बारे में जानकारी दी गयी. बच्चों ने रैपर व अन्य बेकार चीजों को डस्टबीन में फेंकने का संकल्प लिया. सभी बच्चों को स्कूल की ओर से उपहार दिये गये. स्कूल के प्राचार्य शंकर लाल ने चाचा नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यजीत,ज्योति,श्वेता, स्वाति व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा.