जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के प्लैटिनम जुबली के लिए हुई बैठक फोटो मनमोहन
संवाददाता, जमशेदपुर : 27 व 28 दिसंबर को सिदगोड़ा टाउन हॉल में जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी के लिए 16 सभा पूरे जमशेदपुर में करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही जन जागरण का कार्यक्रम किया जायेगा. डिमना मैरेज हॉल में रविवार को जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज […]
संवाददाता, जमशेदपुर : 27 व 28 दिसंबर को सिदगोड़ा टाउन हॉल में जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी के लिए 16 सभा पूरे जमशेदपुर में करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही जन जागरण का कार्यक्रम किया जायेगा. डिमना मैरेज हॉल में रविवार को जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए अनुपलाल शर्मा ने कहा कि समाज को शिक्षित व शक्तिशाली बनाने में मदद करने की जरूरत है. बैठक में मुख्य रूप से विश्वकर्मा समाज के अर्जुन शर्मा, संजय कुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा एमएल शर्मा, शाली ग्राम मिस्त्री, राज किशोर शर्मा, अमरेंद्र शर्मा, सुजीत शर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, राम विलास शर्मा, अनिल कुमार विश्वकर्मा, सचिदानंद शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.