एल कोरमा राव अध्यक्ष व जी वेंकट महासचिव
(फोटो दुबे जी 3)प्रवासांध्रा विश्व ब्राह्मण संघम की कमेटी का पुनर्गठनसूर्य मंदिर में वनभोज सह आम सभासंवाददाताजमशेदपुर. प्रवासांध्रा विश्व ब्राम्हण संघम का वनभोज सह आम सभा बारीडीह सूर्य मंदिर परिसर में हुआ. कार्यक्रम में सर्वप्रथम लोगों ने पोतलुरि वीर ब्रह्मेंद्र स्वामी की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की. वनभोज के तहत महिलाओं, युवतियों […]
(फोटो दुबे जी 3)प्रवासांध्रा विश्व ब्राह्मण संघम की कमेटी का पुनर्गठनसूर्य मंदिर में वनभोज सह आम सभासंवाददाताजमशेदपुर. प्रवासांध्रा विश्व ब्राम्हण संघम का वनभोज सह आम सभा बारीडीह सूर्य मंदिर परिसर में हुआ. कार्यक्रम में सर्वप्रथम लोगों ने पोतलुरि वीर ब्रह्मेंद्र स्वामी की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की. वनभोज के तहत महिलाओं, युवतियों व बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता व मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आम सभा में पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. इसके बाद सर्वसम्मति से कमेटी का पुनर्गठन किया गया. कमेटी में अध्यक्ष एल कोरमा राव, उपाध्यक्ष सीएचवी राजू, महासचिव जी वेंकट व कोषाध्यक्ष सत्यनारायणा को बनाया गया. वनभोज सह आम सभा को सफल बनाने में रमना आचार्या, एन रामू, अपला आचार्या, केईश्वर राव, पी कोटेश्वर राव, एम राजू, एन श्रीनिवास, ए कालीदास समेत अन्य का योगदान रहा. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.