राज्य सरकार के खिलाफ कोर्ट जायेंगे कर्मचारी

एबीएम कॉलेज में झारखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की बैठक- इंटरमीडिएट का कार्य करनेवालों को अतिरिक्त भुगतान की मांग समेत कई निर्णय वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ राज्य सरकार के खिलाफ न्यायालय की शरण लेगा. रविवार को गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज परिसर में संपन्न महासंघ की प्रक्षेत्रीय इकाई की बैठक में यह निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 10:02 PM

एबीएम कॉलेज में झारखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की बैठक- इंटरमीडिएट का कार्य करनेवालों को अतिरिक्त भुगतान की मांग समेत कई निर्णय वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ राज्य सरकार के खिलाफ न्यायालय की शरण लेगा. रविवार को गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज परिसर में संपन्न महासंघ की प्रक्षेत्रीय इकाई की बैठक में यह निर्णय लिया गया. महासंघ के कोल्हान प्रक्षेत्रीय सचिव विश्वंभर यादव ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद शिक्षकेतर कर्मचारियों को अभी तक एसीपी और स्टोरकीपर पद पर कार्यरत कर्मचारियों को 5000-9000 वेतनमान का लाभ नहीं मिला है. जबकि बिहार सरकार की ओर से कर्मचारियों को उक्त लाभ दे दिया गया है. बैठक में अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट का कार्य निष्पादन करने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त भुगतान करने के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद पर दबाव बनाने का भी निर्णय लिया गया है. इसके अलावा पुनरीक्षण के अनुसार पंचम व छठा वेतनमान निर्धारण में आ रही समस्याओं के निदान और प्रोन्नति संबंधी कार्यों के शीघ्र निष्पादन के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर विशेष प्रयास करने की बात कही गयी. बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर ने की. इसमें एसएन पांडेय, सत्य नारायण पांडेय, किशोर सिंह, एसएन मिश्र, नागेश्वर प्रसाद, राम प्रमोद चौधरी, ललन कुमा, श्यामसुंदर सिंह समेत कई कर्मचारी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version