पूजन-हवन के बाद विधिवत शुरू हुआ भागवत सप्ताह (फोटो दुबेजी 35)
– आचार्य डॉ भारत भूषण ने बतायी भागवत की उपादेयताजमशेदपुर. भुइयांडीह पटेल नगर स्थित प्रीतम मेमोरियल मैदान (डीएवी स्कूल के पास) में रविवार को पूजन एवं हवन के बाद श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह की विधिवत शुरुआत हो गयी. रविवार प्रात: 9:00 बजे रामजी प्रपन्न के सान्निध्य में पूजा आरंभ हुई, जिसमें ग्यारह पंडितों ने यजमान दंपतियों, […]
– आचार्य डॉ भारत भूषण ने बतायी भागवत की उपादेयताजमशेदपुर. भुइयांडीह पटेल नगर स्थित प्रीतम मेमोरियल मैदान (डीएवी स्कूल के पास) में रविवार को पूजन एवं हवन के बाद श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह की विधिवत शुरुआत हो गयी. रविवार प्रात: 9:00 बजे रामजी प्रपन्न के सान्निध्य में पूजा आरंभ हुई, जिसमें ग्यारह पंडितों ने यजमान दंपतियों, रामबाबू सिंह एवं भाष्म सिंह से पूजा संपन्न करवायी. फिर वेदी पूजन संपन्न की गयी. इसके बाद हवन के लिए अग्नि प्रज्वलित की गयी एवं विधिवत हवन किया गया एवं आरती के पश्चात भोग के आयोजन के साथ पूजा संपन्न हुई. अपराह्न 3:00 बजे से आचार्य डॉ भारत भूषण महाराज ने श्रद्धालुओं को वर्तमान संदर्भ में श्रीमद्भागवत की उपादेयता की जानकारी दी. इसके बाद संध्या 4:00 बजे से उन्होंने श्रीमद्भागवत पुराण के संदर्भ में लोगों को उनके कर्तव्यों की जानकारी दी. कथा के प्रथम दिन महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही. आज के आयोजन में रवींद्र मिश्रा, अरुण सिंह, आशुतोष सिंह, सरोज, काजल दास, शंभु मुखी, आरपी सिंह, सत्येंद्र, सरदार कुलवीर सिंह, सरदार रणवीर सिंह, सरदार देवेंदर सिंह, बल्ले राम, दीपू आदि ने अहम भूमिका निभायी.
