केरल से आये कलाकारों ने झुमाया

वरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार की शाम साकची केरला समाजम प्रांगण में केरल से आये एमजी श्रीकुमार ने कस्तूरी-कस्तूरी…यानकी चेंगारी..पटरू कस्तूरी, कस्तूरी-कस्तूरी… फिल्मी गीत की मनमोहन प्रस्तुति दी. यह आयोजन केरला समाजम के 75 वर्ष पूरा होने पर मेगा म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम के तहत किया गया. प्लेटिनम जुबिली समारोह के तीसरे दिन इस मेगा म्यूजिकल नाइट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 11:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार की शाम साकची केरला समाजम प्रांगण में केरल से आये एमजी श्रीकुमार ने कस्तूरी-कस्तूरी…यानकी चेंगारी..पटरू कस्तूरी, कस्तूरी-कस्तूरी… फिल्मी गीत की मनमोहन प्रस्तुति दी. यह आयोजन केरला समाजम के 75 वर्ष पूरा होने पर मेगा म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम के तहत किया गया. प्लेटिनम जुबिली समारोह के तीसरे दिन इस मेगा म्यूजिकल नाइट में गीतकार एमजी श्रीकुमार के अलावा रहमान, रजनी, नैना, टीनू ने एक से एक बढ़कर गीत प्रस्तुत किये. दो राष्ट्रीय पुरस्कार और डेढ़ सौ से अधिक फिल्मों में गीत गा चुके एमजी श्रीकुमार ने अपने अभिनय के अंदाज से लोगों को खूब हंसाया. इस मौके पर केरला समाजम के चेयरमैन एपीआर नायर, अध्यक्ष केपीजी नायर,महासचिव के मुरलीधरन समेत कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्य परिवार समेत मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन महासचिव के मुरलीधरन ने किया.प्रसिद्ध सरोदवादक अमजद अली का प्रोग्राम कलजमशेदपुर. केरला समाजम के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बिष्टुपुर एक्सएलआरआइ प्रेक्षागृह में देश के जाने-माने सरोदवादक अमजद अली का प्रोग्राम बुधवार को शाम छह बजे से होगा.

Next Article

Exit mobile version