बुद्धा एकेडमी की नयी शाखा का शिलान्यास
फोटो 16 बुद्धा नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर चांडिल के कांड्रा में बावनडीह में बुद्धा एकेडमी की नयी शाखा का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दीपक मंगलम उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि स्कूल की शुरुआत होने से आस-पास के इलाके में शिक्षा का माहौल तैयार होगा. स्कूल निर्माण को […]
फोटो 16 बुद्धा नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर चांडिल के कांड्रा में बावनडीह में बुद्धा एकेडमी की नयी शाखा का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दीपक मंगलम उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि स्कूल की शुरुआत होने से आस-पास के इलाके में शिक्षा का माहौल तैयार होगा. स्कूल निर्माण को लेकर उन्होंने स्कूल प्रबंधन को सहयोग करने की भी बात कही. इस मौके पर मुकुल सरकार, नरेंद्र कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.