उलीडीह : सड़क दुर्घटना में तीन घायल (मनमोहन 33,34,35)

जमशेदपुर . रविवार को उलीडीह डिमना रोड में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना में शाम चार बजे बाइक से घर लौट रहे शंकोसाई रोड नंबर चार निवासी अजय कुमार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी. इस घटना में अजय बुरी तरह से घायल हो गया. उसका इलाज एमजीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 12:02 AM

जमशेदपुर . रविवार को उलीडीह डिमना रोड में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना में शाम चार बजे बाइक से घर लौट रहे शंकोसाई रोड नंबर चार निवासी अजय कुमार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी. इस घटना में अजय बुरी तरह से घायल हो गया. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. वहीं रात 10 बजे डिमना रोड मूनसिटी के पास स्कूटी से साकची से आस्था स्पेस टाउन लौट रहे दंपती को ट्रक ने ठोकर मारी. भाग रहे ट्रक को चालक समेत स्थानीय लोगों ने पकड़ा और उलीडीह पुलिस के हवाले कर दिया. घायल महिला मीना देवी तथा उसके पति एन पंडित को इलाज के लिए मयंक मृणाल अस्पताल में भरती कराया गया. एन पंडित को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया है. घटना में उनका हाथ टूट गया.———टंेपो पलटी, तीन घायलजमशेदपुर : टिनप्लेट गोल चक्कर के पास टेंपो पलट गयी. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घायल सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. महिला देर रात तक इलाजरत थी, जबकि अन्य दो को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version