टेल्को यूनियन : विपक्षी नेता हर्षवर्द्धन के घर पथराव

(फोटो दुबे जी की)टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन के विपक्षी खेमे के नेता हर्षवर्द्धन के आवास पर शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की. इस संबंध में टेल्को थाना में हर्षवर्द्धन ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है. थाना को दी गयी लिखित सूचना में उन्होंने कहा है कि वे टेल्को यूनियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 12:02 AM

(फोटो दुबे जी की)टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन के विपक्षी खेमे के नेता हर्षवर्द्धन के आवास पर शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की. इस संबंध में टेल्को थाना में हर्षवर्द्धन ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है. थाना को दी गयी लिखित सूचना में उन्होंने कहा है कि वे टेल्को यूनियन के सदस्य हैं तथा यूनियन की वर्तमान कमेटी की गैर कानूनी गतिविधियों का लगातार विरोध करते रहते हैं. उन्होंने लिखा है कि वे यूनियन का निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग भी कर रहे हैं जिसके लिए हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की है. घटना के संबंध में उन्होंने लिखा है कि 16 नवंबर की रात वे 1.30 बजे अपने घर के 2, क्वार्टर नंबर 1 में परिवार सहित सोये हुए थे तभी जोर से खिड़की का शीशा टूटने की आवाज हुई. पत्नी के साथ बाहर का दरवाजा खोलकर देखे तो दो मोटरसाइकिल पर चार लोग अपने हाथ में पत्थर व बोतल लेकर घर के आंगन में फेक रहे थे जो चिल्लाने पर भाग गये. इस तरह की घटना पूर्व में होने की बात भी उन्होेंने कही है. उन्होंने थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई करने तथा जान-माल की रक्षा करने की मांग की है. प्राथमिकी की प्रतिलिपि वरीय पुलिस अधीक्षक व टाटा मोर्टस के डीजीएम एडमिनिस्ट्रेशन को भी दी है. यूनियन के गलत कार्यों का विरोध के कारण हुई घटना : हर्षवर्द्धनहर्षवर्द्धन सिंह ने कहा है कि यूनियन के गलत कार्यों का वे लगातार विरोध करते रहे हैं जिसके कारण विरोधियों ने तरह की घटना को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version