सोनारी में सैकड़ों युवा भाजपा में शामिल ( फोटो ऋषि तिवारी )

संवाददाता, जमशेदपुर सोनारी आदर्शनगर स्थित राजा खटाल के समीप भाजपा- आजसू की संयुक्त बैठक रविवार को हुई. बैठक में अतिथि के तौर पर जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा- आजसू के संयुक्त प्रत्याशी सरयू राय, आजसू पार्टी जमशेदपुर पूर्वी के प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह उपस्थित थे. इस मौके पर रवि राजू राव के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 12:02 AM

संवाददाता, जमशेदपुर सोनारी आदर्शनगर स्थित राजा खटाल के समीप भाजपा- आजसू की संयुक्त बैठक रविवार को हुई. बैठक में अतिथि के तौर पर जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा- आजसू के संयुक्त प्रत्याशी सरयू राय, आजसू पार्टी जमशेदपुर पूर्वी के प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह उपस्थित थे. इस मौके पर रवि राजू राव के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज सिंह उज्जैन, संचालन प्रमोद सिंह बुदेला एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन आजसू महानगर अध्यक्ष शंभु चौधरी ने किया. राज्य में स्थिर सरकार के गठन के लिए सभी युवाओं ने भाजपा, आजसू के साझा प्रत्याशी सरयू राय को जिताने का संकल्प लिया. इस मौके पर समरेश सिंह, चंद्रेश्वर पांडेय, महेश सिंह, रामबालक सिंह, मनोज सिंह, राजेश झा, राजा दास, कन्हैया, शंकर, प्रमोद सिंह, आनंद, राजा, आशुतोष, अंकित राज, जोगेंद्रर सिंह, मुन्ना भट्ट, दीपक, गौतम आदि उपस्थित थे. इसकी जानकारी आजसू नेता मनोज सिंह उज्जैन ने दी.

Next Article

Exit mobile version