नाम वापस लेने की आज अंतिम तिथि

जमशेदपुर : प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की कल अंतिम तिथि है. जिले मंे कुल 103 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें से स्क्रूटनी में 24 लोगों का नाम कट गया था. स्क्रूटनी के बाद जिले की छह विधान सभा सीटों पर 79 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. बहरागोड़ा मंे 9, घाटशिला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 6:02 PM

जमशेदपुर : प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की कल अंतिम तिथि है. जिले मंे कुल 103 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें से स्क्रूटनी में 24 लोगों का नाम कट गया था. स्क्रूटनी के बाद जिले की छह विधान सभा सीटों पर 79 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. बहरागोड़ा मंे 9, घाटशिला में 11, पोटका में 13,जुगसलाई में 15, जमशेदपुर पूर्वी मंे 15 एवं जमशेदपुर पश्चिम में 16 है. नाम वापसी के अंतिम दिन कुछ प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने की संभावना है.———————कर्मचारियों का द्वितीय रैंड माइजेशन हो सकता है आजचुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों का कल द्वितीय रैंड माइजेशन हो सकता है. प्रथम रैंड माइजेशन में चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों का चयन किया गया था.द्वितीय रैंड माइजेशन मंे किस विधान सभा मंे ड्यूटी पड़ेगी, यह बताया जायेगा. मतदान के 48 घंटे के पूर्व किस बूथ मंे ड्यूटी पड़ेगी यह तृतीय रैंड माइजेशन में बताया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version