जिले में16, 16, 407 चुनेंगे छह विधायक (आंकड़ा सिटी में डाला हुआ है)
जमशेदपुर. विधान सभा चुनाव को लेकर दो नवंबर (रविवार) को चलाये गये छुटे वोटरों के नाम जोड़ने का अभियान के तहत जिले में 4173 वोटरों ने नाम जुड़वाया है. जिला प्रशासन की ओर से नये वोटरों का आंकड़ा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जुलाई मंे हुए मतदाता सूची के प्रकाशन के […]
जमशेदपुर. विधान सभा चुनाव को लेकर दो नवंबर (रविवार) को चलाये गये छुटे वोटरों के नाम जोड़ने का अभियान के तहत जिले में 4173 वोटरों ने नाम जुड़वाया है. जिला प्रशासन की ओर से नये वोटरों का आंकड़ा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जुलाई मंे हुए मतदाता सूची के प्रकाशन के अनुसार जिले में 16, 12, 234 वोटर थे. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार वर्तमान में वर्तमान में वोटरों की संख्या 16,16, 407 हो गयी है. इस अभियान में ज्यादातर 18 व 19 साल के वोटरों का नाम जोड़ा गया था.