भाजपा सिर्फ वादा नहीं करती, पूरी करती है : सरयू फोटो है भाजपा 1

जमशेदपुर. सोनारी के ग्वाला बस्ती राजा खटाल निवासी बीर बिराजू दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा प्रत्याशी सरयू राय ने इन लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर सरयू राय ने कहा कि सोनारी सहित जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के लोग समझ गये हैं कि क्षेत्र में विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 6:02 PM

जमशेदपुर. सोनारी के ग्वाला बस्ती राजा खटाल निवासी बीर बिराजू दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा प्रत्याशी सरयू राय ने इन लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर सरयू राय ने कहा कि सोनारी सहित जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के लोग समझ गये हैं कि क्षेत्र में विकास कौन कर सकता है. लोगों में विश्वास हो गया है कि भाजपा केवल वादे नहीं करती है, अगर पूर्ण बहुमत मिले तो संपूर्ण विकास भाजपा की संस्कृति रही है. इसलिए हमने इस बार नारा दिया है पूर्ण बहुमत संपूर्ण विकास. बिष्टुपुर के धातकीडीह मेडिकल बस्ती में सरयू राय के समर्थन में एक बैठक हुई. यहां जिप सदस्य राजकुमार सिंह, कमलेश मुखी, पंकज सिन्हा, संजय कंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version