सेल अस्पताल के डॉ नीरज की दुर्घटना में मौत
रांची के लालपुर चौक पर बाइक ने मारी टक्कर फोटो17 केबीआर 1 – शोक सभा.संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू जेनरल अस्पताल के चिकित्सक नीरज कुमार (पैथोलॉजी विभाग) की रांची स्थित लालपुर चौक के पास सड़क दुर्घटना में बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे मौत हो गयी. डॉ नीरज (38) की मौत की खबर से शहरवासियों एवं सेल अस्पताल […]
रांची के लालपुर चौक पर बाइक ने मारी टक्कर फोटो17 केबीआर 1 – शोक सभा.संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू जेनरल अस्पताल के चिकित्सक नीरज कुमार (पैथोलॉजी विभाग) की रांची स्थित लालपुर चौक के पास सड़क दुर्घटना में बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे मौत हो गयी. डॉ नीरज (38) की मौत की खबर से शहरवासियों एवं सेल अस्पताल के कर्मचारी व उनके सहयोगियों समेत परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी. सोमवार को अस्पताल परिसर में शोक सभा का आयोजन कर डॉ नीरज की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. जिसमें सभी चिकित्सक व अस्पताल कर्मी शामिल हुए. बाबत बताया जा रहा है कि वे लालपुर स्थित अपने घर से टहलने के लिए निकले थे. तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें धक्का मार दिया. बाइक की टक्कर से डॉ नीरज सड़क पर गिर गये. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उनके शादी की बात चल रही थी. सोमवार को रांची से वापस लौट कर अस्पताल में उन्हें योगदान करना था. डॉ नीरज को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाना था.