सोनारी : श्याम प्रभु की भव्य शोभा यात्रा आज (फोटो हैरी की होगी)

-सोनारी राम मंदिर मैदान में 13वां श्याम महोत्सव आज- शाम को महेंदर सिंह रोमी करेंगे भजनों की अमृत वर्षाजमशेदपुर. श्री श्याम सेवा संघ का त्रयोदश वार्षिक श्री श्याम महोत्सव सोनारी राम मंदिर मैदान में 18 नवंबर को आयोजित हो रहा है. संस्था के पदाधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराह्न 2.00 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 6:02 PM

-सोनारी राम मंदिर मैदान में 13वां श्याम महोत्सव आज- शाम को महेंदर सिंह रोमी करेंगे भजनों की अमृत वर्षाजमशेदपुर. श्री श्याम सेवा संघ का त्रयोदश वार्षिक श्री श्याम महोत्सव सोनारी राम मंदिर मैदान में 18 नवंबर को आयोजित हो रहा है. संस्था के पदाधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराह्न 2.00 बजे से सोनारी लक्ष्मी नारायण मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकलेगी, जो कारमेल स्कूल से समारोह स्थल पर पहुंच कर संपन्न होगी. इसमें झंडा, 251 निशान, बैंड-बाजे, झंडे सहित श्री श्याम प्रभु की झांकियां तथा भजन मंडली का भजन भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के दूसरे चरण में रात्रि 8.00 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम होगा. इसमें उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद से आये सरदार हरमेंदर सिंह रोमी, लौहनगरी के मनोज पारिक एवं महावीर अग्रवाल अपने भजनों से श्री श्याम प्रभु के दरबार में हाजिरी लगायेंगे. बंगाल के कारीगरों के दल ने बाबा का भव्य दरबार सजाया है तथा विद्युत सज्जा एवं बाबा का अलौकिक शृंगार भी वही करेंगे. समारोह में जमशेदपुर सहित चांडिल, झाड़ग्राम, चाईबासा, चक्रधरपुर एवं घाटशिला आदि के श्रद्धालु भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version