मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो की टक्कर, बाइक सवार की मौत
संवाददाता, किरीबुरूछोटानागरा थानांतर्गत तितलीघाट गांव के समीप सोमवार की सुबह नौ बजे मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक के पीछे बैठे भाष्कर प्रधान (49) पिता स्व. अधिकारी प्रधान (छेड़ कॉलोनी, राउरकेला) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा दिनेश शाह मामूली रूप से घायल हुआ है. बाइक […]
संवाददाता, किरीबुरूछोटानागरा थानांतर्गत तितलीघाट गांव के समीप सोमवार की सुबह नौ बजे मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक के पीछे बैठे भाष्कर प्रधान (49) पिता स्व. अधिकारी प्रधान (छेड़ कॉलोनी, राउरकेला) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा दिनेश शाह मामूली रूप से घायल हुआ है. बाइक सवार दोनों व्यक्ति राउरकेला से सेल के मेघाहातुबुरू खदान में चल रहे कार्य को देखने आ रहे थे. तभी स्कॉर्पियो चालक उन्हें धक्का मार कर फरार हो गया. छोटानागरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है.