अपने हक और अधिकार के लिए वोट करें जनता : मैथी
फोटो: 17 चांडिल 5- पार्टी अध्यक्ष व समर्थकों के साथ झापा उम्मीदवाऱप्रतिनिधि, चांडिलईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से झारखंड पार्टी (नरेन) के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार मैथी ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि जनता इस वार चुनाव में अपने हक और अधिकार हासिल करने के लिए वोट करें़ पत्रकारों से बात करते […]
फोटो: 17 चांडिल 5- पार्टी अध्यक्ष व समर्थकों के साथ झापा उम्मीदवाऱप्रतिनिधि, चांडिलईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से झारखंड पार्टी (नरेन) के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार मैथी ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि जनता इस वार चुनाव में अपने हक और अधिकार हासिल करने के लिए वोट करें़ पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है और जनता अपने सुख-दुख के साथी को ही अपना जनप्रतिनिधि बनायेगी़ श्री मैथी ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का सबका अधिकार है़ जनता भी उन्हें ही वोट देगी, जिन्होंने जनता व क्षेत्र के लिए काम किया है़ श्री मैथी ने कहा कि चुनाव में लोगों से पार्टी काम का दाम मांगेगी़ उन्होंने कहा कि पार्टी का नारा माटी, रोटी व रोजगार है़ झापा (एन) के उम्मीदवार शैलेंद्र मैथी के नामांकन के अवसर पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक चुनीवाला हांसदा भी उपस्थित थी़ं नामांकन के पूर्व झापा (एन) समर्थक चांडिल से जुलूस की शक्ल में अनुमंडल कार्यालय पहुंचे़ जुलूस में सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल थे़