ईचागढ़ : अवैद्य शराब भट्ठी घ्वस्त
चांडिल. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मातकमडीह में सोमवार को पुलिस ने एक अवैध शराब भट्ठी को घ्वस्त कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी विजय प्रकाश ने बताया कि मातकमडीह में स्थित अवैध शराब भट्ठी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ध्वस्त किया़ इस मौके पर पुलिस ने चिमनी, जावा, महुआ आदि को […]
चांडिल. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मातकमडीह में सोमवार को पुलिस ने एक अवैध शराब भट्ठी को घ्वस्त कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी विजय प्रकाश ने बताया कि मातकमडीह में स्थित अवैध शराब भट्ठी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ध्वस्त किया़ इस मौके पर पुलिस ने चिमनी, जावा, महुआ आदि को नष्ट कर दिया और भट्ठी से 10 लीटर अवैध शराब जब्त किया़ उन्होंने बताया कि मौके पर भट्ठी संचालक फरार हो गय.