कदमा : महिला से दुष्कर्म का प्रयास, एसपी से न्याय की गुहार (दुबेजी)
– घर से बुलाकर काम करने के लिए ले गया चौथे मंजिले पर – ठेकेदार परवेज और उसका साथी बबलू के खिलाफ शिकायत वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप बन रहे अपार्टमेंट में काम दिलाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. इस संबंध में बर्मामाइंस निवासी महिला ने […]
– घर से बुलाकर काम करने के लिए ले गया चौथे मंजिले पर – ठेकेदार परवेज और उसका साथी बबलू के खिलाफ शिकायत वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप बन रहे अपार्टमेंट में काम दिलाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. इस संबंध में बर्मामाइंस निवासी महिला ने सोमवार को झाविमो महिला मोरचा की सविता देवी के नेतृत्व में सिटी एसपी कार्तिक एस से शिकायत की. सिटी एसपी ने कदमा थाना को मामला दर्ज कर आरोपी ठेकेदार परवेज और उसका साथी बबलू को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. घटना 12 नवंबर की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि परवेज और बबलू महिला को अपार्टमेंट में रेजा का काम दिलाने के लिए चौथे मंजिले पर ले गये. वहां दोनों ने महिला के कपड़े फाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला की ओर से शोर मचाने पर दोनों ने उसे नीचे फेंकने की धमकी दी. इसके बाद महिला अपने घर लौट आयी. इसकी सूचना कदमा थाने में दी. पुलिस ने परवेज को हिरासत में लेकर छोड़ दिया. इसके बाद महिला ने सिटी एसपी से न्याय की गुहार लगायी.