जिले में 7784 कर्मी लगेंगे चुनाव कार्य में

जमशेदपुर. जिले के 1630 मतदान केंद्रों में 7784 मतदानकर्मी (रिजर्व समेत) चुनाव ड्यूटी मंे लगाये जायेंगे. चार विधान सभा में 2006 के बाद बनी इवीएम से मतदान होगा, जबकि जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम में वीवीपीटी से मतदान होगा. पोटका, जुगसलाई, घाटशिला एवं बहरागोड़ा विधान सभा के प्रत्येक बूथ में चार-चार मतदानकर्मी रहेंगे, जबकि वीवीपीटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 9:03 PM

जमशेदपुर. जिले के 1630 मतदान केंद्रों में 7784 मतदानकर्मी (रिजर्व समेत) चुनाव ड्यूटी मंे लगाये जायेंगे. चार विधान सभा में 2006 के बाद बनी इवीएम से मतदान होगा, जबकि जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम में वीवीपीटी से मतदान होगा. पोटका, जुगसलाई, घाटशिला एवं बहरागोड़ा विधान सभा के प्रत्येक बूथ में चार-चार मतदानकर्मी रहेंगे, जबकि वीवीपीटी के कारण जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम में पांच-पांच मतदानकर्मी रहेंगे.विधान सभामतदानकर्मीबहरागोड़ा900घाटशिला1109पोटका1228जुगसलाई1399जमशेदपुर पूर्वी1452जमशेदपुर (प)1606कुल7784(आंकड़ा रिजर्व समेत)

Next Article

Exit mobile version