निजी स्कूलों की विश्वसनीयता पर सवाल
जमशेदपुर. जमशेदपुर अभिभावक संघ ने निजी स्कूलों में दाखिले के लिए सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सह आरटीइ के नोडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. संघ ने मांग किया कि सभी स्कूलों में मैनुअल लॉटरी करायी जाये. निजी स्कूल खुद से अगर सॉफ्टवेयर डेवलप करेंगे, तो उसमें छेड़छाड़ कर सकते हैं. उसकी विश्वसनीयता की जांच […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर अभिभावक संघ ने निजी स्कूलों में दाखिले के लिए सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सह आरटीइ के नोडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. संघ ने मांग किया कि सभी स्कूलों में मैनुअल लॉटरी करायी जाये. निजी स्कूल खुद से अगर सॉफ्टवेयर डेवलप करेंगे, तो उसमें छेड़छाड़ कर सकते हैं. उसकी विश्वसनीयता की जांच जिला प्रशासन द्वारा कराया जाये. प्रशासन के अप्रुवल के बाद ही सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने का आदेश दिया जाये. ज्ञात हो कि प्रशासन के तल्खी के बाद जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की कोर कमेटी ने फैसला लिया है कि इस बार सरस सॉफ्टवेयर से लॉटरी नहीं होगी. इसकी जगह स्कूल प्रबंधन खुद सॉफ्टवेयर डेवलप करेंगे.